नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, कार्यालय क्रमांक-2 द्वारा वर्ष 2024 के दौरान राजभाषा हिन्दी के प्रयोग-प्रसार के क्षेत्र में सर्वाधिक एवं सराहनीय कार्यो के लिए भा.कृ.अनु.प.- खरपतवार अनुसंधान निदेशालय, जबलपुर को द्वितीय पुरस्कार (राजभाषा ट्राफी) प्रदान किया गया।
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, कार्यालय क्रमांक-2 के अधीन आने वाले लगभग 46 केन्दीय सरकार के संस्थानो का नराकास द्वारा पूरे वर्ष के दौरान राजभाषा हिन्दी के प्रचार-प्रसार का मूल्यांकन किया जाता है। दिनांक 31 जुलाई, 2025 को आयोजित 16वीं छःमाही बैठक के आयोजन के दौरान महाप्रबंधक, पश्चिम मध्य रेल एवं अन्य गणमान्य जनों की गरिमामय उपस्थिती में भा.कृ.अनु.प.-खरपतवार अनुसंधान निदेशालय को यह सम्मान प्रदान किया गया।
इस अवसर पर डॉ. जे.एस. मिश्र निदेशक/अध्यक्ष रा.का. समिति, डॉ. पी.के. सिंह, प्रधान वैज्ञानिक/सह अध्यक्ष रा.का. समिति एवं श्री मुकेश कुमार मीणा, प्रभारी राजभाषा उपस्थित रहे|