बीएसएल पब्लिक स्कूल, करेली में 20वाँ गाजरघास जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को गाजरघास (Parthenium hysterophorus) के हानिकारक प्रभावों से अवगत कराना और इसके प्रबंधन के उपायों की जानकारी प्रदान करना था, ताकि समाज में इस आक्रामक खरपतवार के प्रति जनचेतना विकसित हो और सामूहिक प्रयासों से इसका उन्मूलन किया जा सके। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई, जिसके उपरांत विद्यालय के निदेशक श्री चेतन लूनावत जी ने स्वागत उद्बोधन दिया। तत्पश्चात् विद्यालय की प्राचार्य श्री मितलेश रजोरिया जी ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का अभिनंदन किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. पी. के. सिंह, प्रधान वैज्ञानिक एवं गाजरघास जागरूकता सप्ताह 2025 के समन्वयक ने गाजरघास के हानिकारक प्रभावों और इसके प्रबंधन के उपायों पर विस्तृत व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने सरल भाषा में विभिन्न वैज्ञानिक तथ्यों को समझाते हुए बताया कि गाजरघास न केवल फसल उत्पादन को प्रभावित करता है बल्कि मानव एवं पशु स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए भी गंभीर खतरा है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि छात्र-छात्राओं में जागरूकता बढ़ाकर ही इसके उन्मूलन में जनभागीदारी सुनिश्चित की जा सकती है।
डॉ. अर्चना अनोखे, वैज्ञानिक (कीटविज्ञान) ने गाजरघास के समेकित प्रबंधन एवं रोकथाम के उपायों की जानकारी दी। कार्यक्रम में गाजरघास के प्राकृतिक शत्रु मैक्सिकन बीटल (ज़ायगोग्राम्मा कीट) के जीवंत नमूने प्रदर्शित किए गए और विद्यार्थियों व शिक्षकों को इसके बॉक्स वितरित किए गए, जिन्हें प्रभावित क्षेत्रों में छोड़ने के लिए प्रेरित किया गया। इसके बाद विद्यार्थियों और विद्यालय परिवार द्वारा रैली निकालकर जागरूकता संदेश दिया गया तथा विद्यालय परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में मैक्सिकन बीटल छोड़े गए। इस अवसर पर गाजरघास पर आधारित ऑडियो-वीडियो प्रेज़ेंटेशन, जागरूकता रैली, वृक्षारोपण गतिविधियाँ तथा पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता और जनभागीदारी पर बल दिया गया। इस आयोजन में लगभग 120 छात्र-छात्राओं, 20 शिक्षकों, स्टाफ सदस्यों एवं प्रेस प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। कार्यक्रम वैज्ञानिक—डॉ. अर्चना अनोखे, डॉ. दीपक पवार, डॉ. दीक्षा एम. जी., श्री संदीप धगत (सीटीओ), श्री एम. के. मीणा (एसीटीओ) तथा विद्यालय स्टाफ की उपस्थिति में संपन्न हुआ।