भा.कृ.अनु.प.-खरपतवार अनुसंधान निदेशालय द्वारा अनुसूचित जाति उप योजना के अंतर्गत जबलपुर ज़िले के पाटन क्षेत्र के 19 गाँव के प्रगतिशील कृषकों के समूह के लिए रबी फसलों में उन्नत खरपतवार प्रबंधन तकनीकियाँ विषय पर 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षनार्थियों को रबी फसलों में उन्नत खरपतवार प्रबंधन, जलीय खरपतवार प्रबंधन,फसल विविधीकरण, डिजीटल माघ्यमों का कृषि एवं खरपतवार प्रबंधन में महत्व, आदि विषयों पर सैंद्धातिक ज्ञान प्रदान किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान किसानों नें परिचर्चा में बढ-चढकर हिस्सा लिया एवं वैज्ञानिकों द्वारा प्रशिक्षणार्थियों की कृषि से सम्बंधित समस्याओं का समाधान किया गया।
दिनांक 06 नवंबर, 2025 को प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया जिसमें अनुसूचित जाति उप योजना की नोडल ऑफिसर डॉ. योगिता घरडे की अध्यक्षता में किसानों को बीज, डी.ए.पी, यूरिया,बायोफ़र्टिलाइज़र एवं अनाज भंडारण कंटेनर आदि का वितरण भी किया गया। प्रशिक्षण में जबलपुर के पाटन क्षेत्र के 109 किसानों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. दिपक पवार, डॉ.जे.के.सोनी एवं डॉ.सहदेव कुवरदादरा नेकिया।कार्यक्रम में श्रीश्री घनश्याम विश्वकर्मा, तकनीकी अधिकारी का विशेष सहयोग रहा।