Skill and Entrepreneurship Development
        
        
            Government of India is giving major emphasis on Skill and Entrepreneurship development across the sectors.  Accordingly,
             Ministry of Skill Development and Entrepreneurship has been established in 2014 and common norms for Skill Development Schemes and National Policy 
            for Skill Development has been prepared.  Our Directorate is engaged in transfer of technology and extension work in Weed science.  Several programmes 
            on skill development and entrepreneurship have been developed and organized for various categories of stakeholders including schools, teachers,
             students, farmers and extension workers.  
      
    
            Dr. P.K. Singh, Principal Scientist (Agricultural Extension) at this Directorate has been nominated as the Nodal Officer for this activity.
             His particulars are as under: 
         
            
            
 | Dr. P.K. Singh Principal Scientist (Agricultural Extension)
 ICAR-Directorate of Weed Research
 Jabalpur 482 004 (M.P.)
 Mobile:  9425388721
 Email:  drsinghpk@gmail.com
 | 
        
        कौशल एवं उद्यमिता विकास
        
        
             भारत सरकार द्वारा सभी क्षेत्रों/सेक्टर में कौशल एवं उद्यमिता विकास के उपर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और उसी तारतम्य में कौशल एवं उद्यमिता 
           विकास मंत्रालय का गठन वर्ष 2014 में करते हुए कौशल विकास योजना एवं उसके क्रियान्वयन हेतु राष्ट्रीय कार्य योजना का निर्धारण किया गया है । भाकृअनुप-खरपतवर अनुसंधान निदेशालय,
            जबलपुर, कृषकों, ग्रामीण युवाओं एवं महिलाओं के बीच उन्नत खरपतवार प्रबंधन तकनीकों तथा संरक्षित कृषि तकनीक के प्रचार-प्रसार का कार्य विगत कई वर्षो से करता रहा है । 
           इसे भारत सकरार की कौषल एवं उद्यमिता विकास योजना से जोड़ते हुए निदेशालय द्वारा खरपतवार प्रबंध्एन की उन्नत तकनीकों, छिड़काव यंत्रों का रख-रखाव एवं प्रयोग का
            तरीका संरक्षित कृषि से संबंधित विद्याओं, फसल अवशेषों एवं खरपतवारों से वर्मी कम्पोस्ट की विधियों पर कार्य योजना बनाकर कृषकों ग्रामीण युवाओं छात्रों प्रसार कार्यकर्ताओं 
           महिलाओं का कौशल विकास किया जा रहा है ।  
      
           
            
            
        निदेशालय के प्रधान वैज्ञानिक प्रधान वैज्ञानिक (कृषि प्रसार) को इस कार्यक्रम के लिये नोडल अधिकारी नामित किया गया है । जिनका पारा विवरण इस प्रकार है 
        
        
            
 | डा  पी के सिंह प्रधान वैज्ञानिक (कृषि प्रसार)
 भाकृअनुप - खरपतवर अनुसंधान निदेशालय, जबलपुर, 482 004
 मेबाइल - 9425388721
 E-mail :drsinghpk@gmail.com
 |